Lendl Simmons' unbeaten 91 guided West Indies to a crushing nine-wicket win against Ireland as their Twenty20 series finished level at 1-1 on Sunday.Rain briefly threatened to scupper the third and final match just as it had the second and Ireland will have wished for a greater downpour after being comprehensively outplayed at Warner Park in Basseterre.
वेस्टइंडीज ने तीन टी-20 की सीरीज के आखिरी मैच में आयरलैंड को 9 विकेट से हरा दिया। रविवार को सेंट कीट्स और नेविस में खेले गए इस मुकाबले को जीतकर उसने सीरीज 1-1 से बराबर कर दिया। दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द हुआ था। इस मैच में वेस्टइंडीज के लेंडल सिमंस ने 40 गेंद की पारी में नाबाद 91 रन बनाए। उन्होंने 5 चौके और 10 छक्के लगाए। वे एक मैच में 10 या उससे ज्यादा छक्के लगाने वाले वेस्टइंडीज के तीसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले क्रिस गेल और इविन लुईस ने ऐसा किया है।
#WestIndiesvsIreland #3rdT20I #LendlSimmons